Breaking News

DyCM केशवमौर्य ने राष्ट्रीय CBSE एथलेटिक मीट का किया उद्घाटन, कहा बच्चे भारत के भविष्य हैं

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 1 फ़रवरी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर, वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय CBSE एथलेटिक मीट के उद्घाटन में कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं। यह कहने में हमें गर्व है कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस अवसर की कमी थी।
उन्होंने आगे कहा कि जबसे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार बनी है, अब प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का प्लेटफॉर्म मिल रहा है। इस दौरान बजट पर भी श्री मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट बताया। कहा कि बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। ऐसा बजट “न भूतो न भविष्यति” वाला रहता है।
तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व भाजपा सांसद आनंद रत्न मौर्य के पैतृक आवास चिरईगांव जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच से एक सरल, सहज समाजसेवी, राजनेता चला गया। उनके आदर्शों का अनुकरण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Check Also

उपभोक्ताओं के समक्ष विद्युत की ओवर बिलिंग की समस्या न आने पाये – केशव प्रसाद मौर्य

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा मुरादाबाद 23 मार्च। गुरूवार को मुरादाबाद के सर्किट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES