वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 फ़रवरी। योगेंद्र सिंह ने बैंक मैनेजमेन्ट, बैंक स्टाफ, संगठन तथा आमजन के बीच एक सेतु की तरह कार्य किया। यह विचार विगत दिवस स्टेट बैंक स्टाफ एसोसियेशन के मंडल उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्टेट बैंक मुख्य शाखा में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के उपमहाप्रबंधक अमरेश कुमार झा ने व्यक्त किये।
AGM नीरज राय ने बताया योगेंद्र ने MPA हाउसिंग लोन डिपॉजिट सैलेरी पैकेज, NPA रिकवरी आदि बैंक के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने साथ ही सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विभिन्न विभागों से जुड़कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
इस अवसर पर संतोष तिवारी, रणधीर झा, अभिषेक मिश्रा, नीरज राय (सभी एजीएम) आदि बैंक अधिकारियों ने बताया कि श्री सिंह की सहयोगी भावना के कारण ही लोग इनके प्रशंसक हो गए। कार्यक्रम में DIG होमगार्ड रंजीत सिंह, IAS केके गुप्ता, IG सुभाष चंद दुबे, DIG ऋषिकेश पांडे, SP वीरेंद्र कुमार, SP निजाम हसन, फाइनेंस कंट्रोलर संजय सिंह व एमके भट्ट आदि अधिकारियों ने योगेन्द्र सिंह की कार्यकुशलता पर अपनी बात रखी। अंत में उप महामंत्री हरिराम मौर्य ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
