वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
उन्नाव 30 जनवरी। रात्रिकालीन ट्रेनों की चेकिंग के दौरान ट्रेन नं. 19167 साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच से उतरे शातिर अभियुक्त मोहित चौहान पुत्र स्व. लेखराम चौहान निवासी मो.अखाड़ा कस्बा व थाना मौठ जिला झांसी उम्र 20 वर्ष को थानाध्य़क्ष राज बहादुर, H.C. सत्येन्द्र कुमार, राकेश कुमार, Cons. सुनील कुमार, रवि सिंह सेंगर ने प्लेट फार्म नं0 2/3 फुट ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद चोरी का मोबाइल OPPO कम्पनी नीले रंग बरामद किया।
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय अनुभाग लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राज बहादुर द्वारा मय पुलिस बल रेलवे स्टेशन उन्नाव पर प्लेटफार्म चेकिंग, सदिग्ध व्यक्ति/वस्तु, देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
