वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सीतापुर 29 जनवरी। पुलिस उपाधीक्षक हृषिकेश यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना GRP सीतापुर पुलिस टीम ने दिनांक 28/01/23 को आवेदक महेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व गुलजारीलाल गुप्ता निवासी ग्राम लुगासी थाना नौगाव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश अपने परिवार के साथ कस्बा ओयल से अपने घर छतरपुर जा रहे थे, रेलवे स्टेशन हरगाँव पर टिकट लेते वक्त उसके 20 हजार रुपये कहीं गिर गये थे, जिसके सम्बन्ध में आवेदक श्री गुप्ता थाना जीआरपी सीतापुर पर अपने रुपये खो जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी थी को 24 घण्टे से भी कम समय में खोये हुए 20 हजार रुपये बरामद कर आवेदक श्री गुप्ता को सौंप दिया। रूपये बरामद करने वाली टीम में SI रामस्वरूप, HC मोहित शर्मा व हे0का0 मो0 अली थे।
