वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 जनवरी। शाहरुख खान ‘पठान’ बन कर चार सालों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापस आये तो मानों थिएटरों में धमाका हो गया। सारे विवाद समीकरण धरे के धरे रह गए। अब इस फिल्म ने महज चार दिनों में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस बीच एक्ट्रेस नेहा धूपिया का एक पुराना बयान वायरल हो गया है।
बात 2004 की है जब एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने कहा था कि ‘या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान’। अब इस बयान को लेकर एक बार फिर नेहा धूपिया ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ’20 साल बाद भी मेरी बात सच है। ये किसी एक्टर का कैरियर नहीं है बल्कि एक किंग का राज है.’।
