वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में पश्चिम सरीरा थाना इलाके के अषाढा गांव में एक धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के एक युवक उदयराज ने मुंबई में कुछ लोगों के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन कर अहमद हुसैन बनकर वापस अपने घर पहुंचा और जब उसने गांव की मस्जिद में नमाज पढ़नी शुरू की तो लोग हैरान हो गए। आरोप है कि युवक ने दानिश नाम के एक शख्स और उसके साथियों के कहने पर धर्म परिवर्तन किया है। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है।
बताया जाता है कि अषाढा गांव निवासी देशराज कोरी के तीन बेटे हंसराज, देवराज और उदयराज हैं। तीनों बेटे कमाने के लिए मुंबई गए थे, 2 बेटे हंसराज और देवराज एक साथ मुंबई में सिलाई का काम करते हैं, जबकि छोटा बेटा उदयराज वहीं अलग रहकर एक वेल्डिंग की दुकान में काम करता है। दुकान पर ही उदयराज की दानिश नाम के एक युवक से मुलाकात हुई, मुस्लिम होने के नाते दानिश अक्सर नमाज पढ़ा करता था, जिसे उदयराज देखा करता था।
