वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 हेतु 30 जनवरी 2023 को मतदान होगा।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि गोरखपुर – फैजाबाद खण्ड स्नातक, कानपुर खण्ड स्नातक एवं बरेली – मुरादाबाद खण्ड स्नातक तथा 02 खण्ड शिक्षक यथा- इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक एवं कानुपर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन-2023 हेतु 30 जनवरी, 2023 को मतदान होगा। श्री सिंह ने बताया कि मतदान प्रातः 8:00 बजे से शुरू होकर सायं 4:00 बजे तक चलेगा, उक्त निर्वाचन हेतु प्रदेश के 39 जिलों में मतदान होगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मण्डलायुक्त, बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर उक्त निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर तथा उक्त मण्डल के अपर आयुक्त, प्रशासन के अतिरिक्त 39 जनपदों के जिलाधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर अधिसूचित हैं। कुल 6.32 लाख मतदाता के मताधिकार के प्रयोग हेतु 826 मतदेय स्थल बनाये गये है। 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों कुल 53.92 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 238 मतदेय स्थल बनाये गये है। 03 खण्ड स्नातक हेतु 44 तथा 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु 19 प्रत्याशी अर्थात् 05 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं।
