Breaking News

खुला बाजार बिक्री योजना में 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री शुरू होगी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 जनवरी। खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) [OMSS (D)] के अंतर्गत फरवरी,23 के पहले सप्ताह से पूरे देश में 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं हेतु भारतीय खाद्य निगम (FCI) के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा निविदाएं अपलोड कर दी गयी है | ये निविदाएँ साप्ताहिक आधार पर 15 मार्च, 2023 तक की जाएगी | उत्तर प्रदेश में पहले सप्ताह की निविदा (1 फरवरी, 2023) द्वारा पूरे प्रदेश के 42 डिपों से कुल 40250 मी० टन गेहूं की पेशकश की जा रही है |
गेहूं का स्टॉक खरीदने के इच्छुक खरीदार FCI की E-नीलामी सेवा प्रदाता “M-जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड” (https://www.valuejunction.in/fci/) के साथ खुद को सूचीबद्ध कर स्टॉक के लिए बोली लगा सकते हैं। FCI ओपन मार्केट सेल स्कीम (घरेलू) के विभिन्न प्रावधानों के माध्यम से 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं बाजार में उपलब्ध कराएगी।

Check Also

विधानसभा मे आशा वर्कर्स के मानदेय तय करने की मांग – डॉ.आर.के.वर्मा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ/प्रतापगढ़ । विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने बजट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES