वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली 27 जनवरी। पंजाब नैशनल बैंक के MD एवं CEO अतुल कुमार गोयल ने गुरुवार को हर्ष व उल्लास के साथ अपने नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय पर झंडारोहण कर 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया। समारोह में कार्यपालक निदेशकगण, CVO, मुख्य महाप्रबंधकगण व वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा “26 जनवरी 1950 को संविधान को लागू करने के साथ ही गणतंत्र दिवस हमें अपने महान योद्धाओं के बलिदान को याद करने का एक और अवसर देता है, जिनके बलिदान के बिना हम आज अपनी आजादी और लोकतंत्र का आनंद नहीं ले रहे होते। बीते 74 सालों में हमारे देश ने वित्तीय सेवाओं, IT, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है और हमारी गणना विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर की जाती है। “श्री गोयल ने तिमाही के दौरान हासिल की गयी व्यावसायिक उपलब्धियों को रेखांकित किया और कर्मचारियों के लिए नई HR की पहल की घोषणा की |
समारोह में पीएनबी ने प्रेरणा सोशल डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी (एक स्वयंसेवी संस्थान) को विंटर जैकेट्स, स्वेटर्स, वाटर स्टीमर्स, इलेक्ट्रिक कैटिल्स और हीटिंग बैग्स भी वितरित किए।
