वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 जनवरी। अनुराग जन सेवा केंद्र, रहीम नगर, महा नगर में आज़ादी का 74 वें गणतंत्र दिवस पर्व पर ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर जन सेवा केंद्र के स्वामी अनुराग वर्मा ने उपस्थित सभी स्थानीय निवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
ध्वजारोहण पश्चात अनुराग ने उपस्थितजन को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया इसके बाद सभी में अनुराग द्वारा लड्डू वितरण किया।
आज के दिन बसंत पंचमी भी होने कारण जन सेवा केंद्र में ध्वजारोहण पश्चात माँ सरस्वती की पूजा भी की गयी।
इस अवसर पर उपस्थितजन में अजय कुमार, इंदु वर्मा, अमित वर्मा, प्रियंका वर्मा, रमेश कुमार, अनिरुद्ध भदौरिया, गणेश लोधी, रम्मू, राहुल, मो0 आदिल, मो0 हसन, सन्नो, बेबी काव्या, बेबी इशिका आदि मौजूद रहे। इसी बीच इंडियन पुब्लिक स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा प्रभात
फेरी भी निकाली गयी।
