वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 जनवरी। ‘पठान’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और इसके सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं। इसी के साथ जॉन का भी 4 साल का इंतजार खत्म हुआ। फिल्म में जॉन इब्राहिम को फैंस का जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है। फिल्म में सलमान खान के कैमियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है, सलमान के कैमियो पर थिएटर में तालियां भी खूब बजी हैं। दर्शकों की माने तो फिल्म में जॉन, शाहरुख और दीपिका का एक्शन “फुल पैसा वसूल” है साथ ही खबर है कि बादशाह भी ‘टाइगर 3’ में कैमियो कर सकते हैं।
फिल्म में काफी लम्बे समय के बाद करण और अर्जुन को साथ देखा गया है, ‘पठान’ में करण और अर्जुन का एक्शन दर्शकों को काफी भा गया। चंद मिनट के सीन में सलमान पूरी लाइमलाइट लूट ले गए। एक सीन में टाइगर, पठान को बचाने पहुंचता है और पठान की जान बचाने के बाद टाइगर कहता है, ‘एक बड़े मिशन पर जा रहा हूं। टाइगर को पठान की जरूरत पड़ सकती है। तू जिंदा रहेगा ना?’ पठान भी टाइगर से वादा करता है कि वो जरूर आएगा। फिल्म के इस डायलॉग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान ‘टाइगर 3’ में नजर आ सकते हैं।
