Breaking News

“पठान” बनी सबसे बड़ी ओपनर मूवी, विवाद बना फिल्म हिट करने का तरीका, पद्मश्री कंगना ने की तारीफ

– वो चाहती हैं शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ चले : पद्मश्री कंगना रनौत
– पठान बहुत बड़ी फिल्म है, जिसे बहुत बड़े बजट पर बनाया गया है : अनुपम खेर
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 जनवरी। अंततोगत्वा फिल्म पठान रिपब्लिक डे पर रिलीज़ हो गयी रिलीज़ पूर्व हुए विवाद ने फिल्म को काफी अच्छी ओपनिंग दी है, फिल्म के नॉनस्टॉप शोज चल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर पठान के फर्स्ट डे कलेक्शन की बारे में कहा कि पठान ने पहले दिन भारत में 54 करोड़ के शानदार आंकड़े के साथ ओपनिंग कर इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई है।
      रमेश बाला लिखते हैं- पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस ओपनिंग की है। इस फिल्म से यूएई और सिंगापुर में शाहरुख खान का नंबर 1 डेब्यू हुआ है। पठान ने ओपनिंग डे न्यूजीलैंड में $110,000, ऑस्ट्रेलिया में $600K और यूएसए में बुधवार दोपहर तक $1 Million कमा लिए थे और अब फिल्म की कमाई का आंकड़ा डबल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
फिल्म की बम्पर ओपनिंग देख फिल्म एक्ट्रेस पद्मश्री कंगना रनोट ने भी ‘पठान’ की तारीफ की है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैप पार्टी के दौरान फिल्म की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा कि वो चाहती हैं शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ चले। पार्टी में कंगना रनौत ने कहा, ‘पठान अच्छा कर रही हैं। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है।’
बताते चले कि कई साल की बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रौनक लौटी है। ‘पठान’ ने भारत में तो जबरदस्त ओपनिंग की ही, साथ ही दुनियाभर के थिएटरों में भी इस फिल्म को देखने ढेरों फैंस और दर्शक पहुंच रहे हैं।

Check Also

नेहा धूपिया ने किया ट्वीट, 20 साल बाद भी मेरी बात सच है …… जाने क्या कहा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 29 जनवरी। शाहरुख खान ‘पठान’ बन कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES