Breaking News

कोहरे में हुआ बड़ा हादसा, नेपाल में हुआ विमान क्रैश, 6 भारतीय सहित 68 की मौत की पुष्टि

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
15 जनवरी। एक बड़ी दुखभरी खबर सामने आ रही है. नेपाल के पोखरा शहर के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ. ऐसा बताया जा रहा है कि इस विमान में कुल 68 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची। बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार, यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। 72 सीटर वाले एटीआर-72 विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स यानी कुल 72 लोग सवार थे, जिनमे 6 भारतीयों के भी मरने की खबर है।
नेपाली मीडिया के अनुसार, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई है। एटीआर-72 विमान पहाड़ी से टकराने के बाद नदी में जा गिरा। जिस जगह पर हादसा हुआ वहां काफी देर तक धुएं का गुबार उठता नजर आया। हादसे की जानकारी मिलते ही एयरलाइंस के साथ-साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी सुरक्षा बल और आपदा राहत दल एक्टिव मोड में आ गए और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Check Also

आबूधाबी में किया योगी के मंत्री ने शिलापूजन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा आबूधाबी/लखनऊ 30 जनवरी। आबूधाबी में हिंदू मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES