Breaking News

राहुल गांधी की सुरक्षित यात्रा हेतु कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखा

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 दिसंबर। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में हरियाणा तथा दिल्ली में जो भारी चूक हुई है, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए भारत जोड़ो यात्रा की मीडिया कमेटी के वाइस चेयरमैन ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान है। इसी को देखते हुए महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के सम्बन्ध में उनका ध्यान आकर्षित कराते हुए दिया कि भविष्य में इस प्रकार की चूक यात्रा मे पुनः न हो सके और सरकार समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।
ज्ञात हो कि राहुल की दादी स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी, उनके पिता स्व0 राजीव गांधी की जघन्य हत्या हुई थी। इसी कारण केन्द्र सरकार ने राहुल गांधी को SPG सुरक्षा आजीवन प्रदान करने का आदेश दिया था परन्तु भाजपा सरकार ने SPG सुरक्षा को वापस लेकर Z प्लस सुरक्षा कर दी है और इस सुरक्षा में हरियाणा और दिल्ली की सरकार में भारी चूक हुई है उससे ऐसा लगता है कि सरकार सुरक्षा को लेकर उदासीन है। हम किसी भी प्रकार सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं चाहते हैं इसलिए प्रदेश सरकार से हमारा आग्रह है कि उत्तर प्रदेश में यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा को पूरी जिम्मेदारी से निभायें।

Check Also

विधानसभा मे आशा वर्कर्स के मानदेय तय करने की मांग – डॉ.आर.के.वर्मा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ/प्रतापगढ़ । विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने बजट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES