Breaking News

STF : बिटकॉइन के माध्यम से नशीली दवाईयों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग के 04 सदस्य गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवा बरामद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 25 दिसंबर। लखनऊ व उसके आस-पास के जनपदो में चोरी-छिपे नशीली/प्रतिबंधित दवाईयों के भारत व अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों का डाटा डार्कवेब से प्राप्त कर वर्चुअल मनी (बिटकॉइन) के माध्यम खरीद फरोख्त कर ठगी व नशे का व्यापार कर अवैध रूप से धनार्जन कर रहे गिरोहों की सूचना पर उनकी गिरफ़्तारी हेतु ASPSTF अमित कुमार नागर के नेतृत्व में SI सत्यप्रकाष सिंह, HC अषोक गुप्ता, रूद्र नारायण उपाध्याय, अंजली यादव, संतोष सिंह, कौषलेन्द्र, अषोक राजपूत, आरक्षी विजय वर्मा चालक चन्द्रभान की एक टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मण्डल बृजेश कुमार, औषधि निरीक्षक श्रीमती माधुरी सिंह, नीलेश कुमार शर्मा व सौरभ दुबे के साथ इस गैंग के 04 सदस्यों को पक्का पुल से पुरनिया की ओर बन्धा रोड, थाना क्षेत्र मदेयगंज, लखनऊ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित दवा बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
1- फैजान खान पुत्र तुफैल अहमद नि0 सदर अस्पताल रोड जनपद बस्ती।
2- तौफीक उर्फ सुफियान पुत्र इरसाद अहमद नि0 रामलीला ग्राउण्ड, थाना मदेयगंज, लखनऊ।
3- अषरफ खान पुत्र तौकीर खॉन नि0 50/205 जानकारीपुरम 60 फिटा रोड लखनऊ।
4- सार्थक वर्मा उर्फ पियूष वर्मा पुत्र प्रमोद कुमार वर्मा नि0 532/574 बनारसी टोला, अलीगंज, लखनऊ।
बरामदगी : 1300 ग्राम प्रतिबंधित नषीली दवा (ट्रामाडोल), 01 अदद पैन कार्ड, 06 अदद मोबाइल, 03 अदद एटीम कार्ड, रू0 2,630 नगद, 02 अदद मोटर साइकिल (नं0 यूपी 51 एक्स 7058 सीडी डिलक्स) (यूपी 32 एच.वाई.8781 पल्सर)
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मदेयगंज, कमिश्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 80/2022 धारा 419, 420 भादवि, 12/23/24 स्वापक औषधि व मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Check Also

जागरूकता और सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाब : डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी

– आवश्यक हो तो सहायतार्थ 9838503310 पर सम्पर्क करें वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES