Breaking News

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने भारत रत्न वाजपेई जी जयंती पर बच्चों को बांटे कंबल और उपहार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
कानपुर 25 दिसंबर। उत्तर प्रदेश केउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद कानपुर नगर के अंध विद्यालय नेहरू नगर में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी जन्म जयंती अवसर पर आयोजित जिला संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती आज सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिया गया जय जवान-जय किसान के नारे में अटल जी ने जय विज्ञान कह कर उसमें एक कड़ी और जोड़ी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान में जय अनुसंधान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य बाजपेई जी के द्वारा रोपित विजय संकल्प का बीज आज वटवृक्ष की तरह खड़ा है। उन्होंने उनके प्रेरक संस्मरणों की याद ताजा की।
      इस अवसर पर दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों द्वारा स्वागत गीत “स्वर्ग है उतरा आज धरा पर” तथा “सरस्वती वंदना मां सरस्वती शारदे” गीत डॉ0 प्रतिभा गुप्ता, दृष्टिबाधित छात्र हिमांशु तिवारी, कृष्णा वर्मा, कृष्णा शर्मा, अमित प्रजापति, निखिल, नीलेश, नूर हसन, सतनाम आदि ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में श्री मौर्य ने सभी दृष्टिबाधित छात्रों से मिले और उन्हें अपने हाथों से कंबल उपहार स्वरूप वितरण किया और उनके सुरीले गायन की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको कार्य को सराहा, साथ ही उन्होंने दोबारा आकर संगीत के छात्रों से संगीत सुनने का वादा भी किया।
    इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, MLC अरूण पाठक, MLA श्रीमती नीलिमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, डा0 बीना आर्या, सुनील बजाज आदि उपस्थित रहे।

Check Also

महंगाई और बेरोजगारी ही बीजेपी को वोट के चोट से हराने का काम करेगा : सुनील सिंह

-चुनाव में देश की जनता बदलाव चाहती है: सुनील सिंह -भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES