Breaking News

NSDL ने “प्रोजेक्ट संजीवनी” के लिए किया SBI फांउडेशन के साथ MOU

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 दिसंबर। भारत की पहली सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने ‘प्रोजेक्ट संजीवनी’ के लिए SBI फाउंडेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एक मोबाइल मेडिकल यूनिट है जिसे ‘क्लिनिक-ऑन-व्हील्स’ के रूप में भी जाना जाता है। इस सहयोग से देश भर में सेवा से वंचित व कम सेवा वाले क्षेत्रों में लोगों को उनके दरवाजे पर प्राथमिक, निवारक, नैदानिक, उपचारात्मक और रेफरल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायेंगी।
NSDL के पद्मजा चुंदुरु (MD और CEO), समर बनवत (कार्यकारी निदेशक), प्रमित सेन (उपाध्यक्ष), चंद्रेश शाह (उपाध्यक्ष), SBI फाउंडेशन के संजय प्रकाश (MD और CEO), ललित मोहन (अध्यक्ष और COO) और परमेश्वर राम (CFO और मुख्य प्रशासन) की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
संजय प्रकाश ने कहा, “प्रोजेक्ट संजीवनी हमारे मुख्य CSR प्रोजेक्ट में से एक है। यह सहकार्यता आने वाले दिनों में हम सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के इस बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम करेगीं।”

Check Also

स्विम-प्रूफ ड्यूरेबिलिटी के साथ ऑनर चॉइस वॉच बाजार में

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऑनर ने अपनी एआईओटी डिवाइसेज़ में नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES