Breaking News

ज़िलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों से सम्बन्धित बुलाई बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 दिसंबर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। ज़िलाधिकारी ने इस बार के राष्ट्रीय पर्व में गत वर्षो से भी उत्कृष्ट व गरिमामय कार्यक्रमो की अधिकारियों से अपेक्षा की है। उन्होने कहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हो। बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्ण व मेहनत से करें। जिन विभाग की ड्यूटी लगायी गयी है वह अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे लाये तथा परेड के प्रारम्भ होने के स्थान से लेकर अन्तिम समाप्ति स्थान पर की जाने वाली तैयारियों के लिए आपस मे समन्वय कर लें। बैठक में ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 1 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक समस्त सिनेमा हॉल में मूवी शुरू होने से पहले देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। उक्त के साथ ही 25 जनवरी को नगर निगम की समस्त एल0ई0डी0 पर सूचना विभाग के सहयोग से देश भक्ति गीतों का प्रसारण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग व विधुत विभाग अभी से ही परेड के रुट का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। उक्त के साथ ही कल सुबह 11 बजे सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी रवींद्रालय चारबाग़ पर एकत्रित होगें। विधान भवन की फसाड लाइटिंग 25 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक जलती रहेगी और 26 जनवरी 2023 को प्रातः 5 बजे से प्रातः 8 बजे तक जलती रहेगी। समस्त शासकीय कार्यालयों/भवनों में केवल लाइटिंग व सजावट के साथ वृहद स्तर पर साफ सफाई, रँगाई पुताई भी करवाना है और 20 जनवरी से पहले सभी कार्य पूरा हो जाए। इसके साथ शासकीय भवनों की विद्युत सजावट जी-20 सम्मेलन व ग्लोबल सम्मिट तक रहेगी। नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस के आयोजन का सजीव प्रसारण कराया जाए। परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों एवं दलों का चयन एवं पूर्वाभ्यास 12 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक होगा। परेड में सेना पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एन0सी0सी0आदि की टुकड़ियाॅं भाग लेंगीं। सभी शासकीय व गैर सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ ही राष्ट्रीय गान होगा और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा का स्मरण भी होगा।
इस अवसर पर ADM प्रशासन, ADM पूर्वी, समस्त ACM, समस्त SDM, PAC, पुलिस, ITBP, SSB, CRPF, विद्युत, LDA, नगर निगम, BSA, DIS सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

जागरूकता और सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाब : डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी

– आवश्यक हो तो सहायतार्थ 9838503310 पर सम्पर्क करें वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES