Breaking News

नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र, लखनऊ के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर विधायक अमरेश कुमार रावत ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
श्री रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां की खेल ना सिर्फ शारीरिक श्रेष्ठता के लिए आवश्यक है, बल्कि इसमें प्रतियोगी भावना के उत्पन्न होने के परिणाम स्वरूप खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में विजई नहीं हुए हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है वे और अच्छी तैयारी करें और आगे की प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करें।
आजाद मैदान कनकहा विकासखंड मोहनलालगंज में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में 400 मीटर पुरुष दौड़ स्पर्धा में राम सजीवन प्रथम, अभय कुमार द्वितीय तथा प्रभात कुमार तृतीय स्थान पर रहे तथा 400 मीटर महिला वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में जोया बानो प्रथम, बबली द्वितीय तथा आसमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पंद्रह सौ मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में विवेक यादव प्रथम स्थान पर सचिन कुमार द्वितीय तथा सचिन तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में अरुण प्रथम, विशाल वर्मा द्वितीय तथा संदीप तृतीय स्थान प्राप्त किए। समूह गेम की प्रतियोगिता अंतर्गत वालीबॉल प्रतियोगिता में पुरसेनी की टीम विजेता तथा मीरक नगर की टीम उप विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में शेरपुर लवल की टीम विजेता तथा मोहरी खुर्द की टीम उपविजेता रही ।
इस अवसर पर जिलायुवा अधिकारी विकास कुमार सिंह सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि नेहरू केंद्र ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करता है। आज के खेल में जो भी खिलाड़ी प्रतियोगिता के विजेता रहे हैं, उन्हें जनपद स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा । प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।

Check Also

4th PWD Cup : तीसरे दिन PWD पैंथर व काशी वैरियर वाराणसी ने जीत हासिल की

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 13 नवंबर| चतुर्थ पीडब्लूडी कप के तीसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES