Breaking News

एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में किसानों की होगी बड़ी भूमिका : मनोज कुमार सिंह

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 दिसंबर। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन करने व किसानों की आय को दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि कार्यों में नवीन तकनीक का प्रयोग करते हुए कृषि गतिविधियों को सुलभ बनाने एवं कृषक परिवारों को आत्मनिर्भर करने हेतु कृत संकल्प है। यह बात उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने योजना भवन में आयोजित यूपीडास्प- समन्वय विभाग, उ0प्र0 तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आई.एफ.सी.) के इंडिया एगटेक एडवाइजरी प्रोडक्ट (IAAP) के सहयोग से आयोजित सोल्यूशन राउंड टेबल फॉर एगटैक इन उत्तर प्रदेश “थेमेटिक प्रजेंटेशन ऑन इनोवेटिव टैक्नालाजी एंड मॉडल्स” पहले सम्मेलन के दौरान कही।
सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाली 24 AG-Tech स्टार्टअप द्वारा किसानों को फसल उगाने, सिंचाई, तुड़ाई उपरान्त प्रबन्ध में सहयोग व सलाह देने, जल प्रबन्धन तथा मौसम की जानकारी, सैटेलाइट इमेजिंग, रिमोट सेंसिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी, जियो टैगिंग, जियो मैपिंग, कोल्ड स्टोरेज सोल्यूशन्स, अर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस, खाद्य प्रसंस्करण, मशीनीकरण, सूक्ष्म स्तर पर भंडारण, एग्री डाटा एनालिटिक्स, बाजार तक पहुँच, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, ई-मार्केटप्लेस जैसी तकनीकों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में समस्याओं को दूर करने सम्बन्धी विषयों पर प्रस्तुतीकरण किया गया।
सम्मेलन में कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, JS कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय सैमुएल प्रवीण कुमार, कृषि सचिव अनुराग यादव, आयुक्त जी. एस. प्रियदर्शी, SplSec योगेश कुमार, समन्वय अन्जनी कुमार सिंह, निदेशक विजय शेखर कलावकोंडा, सीनियर ऑपरेशनस ऑफिसर, IFC अनिल सिन्हा, युवराज आहूजा एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Check Also

प्रत्याशियों को अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि की सूचना तीन बार सार्वजनिक कराएं: सीईओ

– आपराधिक पृष्ठभूमि की सूचना को समाचार पत्रों और टी0वी0 चैनलों में प्रकाशित/प्रसारित करायें वेब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES