वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
उन्नाव 17 दिसंबर। आज दिनांक 17.12.2022 Dy.S.P. रेलवे लखनऊ हृषीकेश यादव ने थाना जीआरपी उन्नाव के अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान शस्त्र का रख रखाव, थाना परिसर की साफ सफाई, थाना कार्यालय, मालखाना, रेलवे स्टेशन परिसर आदि का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि महिला हेल्प डेस्क पर आने वाले प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाये। थाने के रजिस्टरों का रख रखाव ठीक कराने व प्रविष्टियां ठीक करने का निर्देश देते हुए कहा कि ट्रेनों में सघन चेकिग अभियान चलाने के साथ-साथ ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले
संदिग्ध लोगों की लगातार चेकिंग की जाये। सक्रिय अपराधियों की मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देशित कर अपराधियों का सत्यापन कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये व बैरकों का भ्रमण कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया।
