वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
पटना 12 दिसंबर (बिहार)। भागलपुर की शिक्षिका, समाज सेवी, कवियत्री डॉ (ऑनरेरी) सुमन सोनी को महात्मा बुद्ध अवॉर्ड से पटना में सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले महात्मा बुद्ध अवॉर्ड सम्मान समारोह प्रत्येक राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 व्यक्तियों को ही सम्मानित किया जाता है, और इस वर्ष बिहार राज्य से डॉ सुमन सोनी का चयन किया गया था। डॉ सुमन सोनी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुकी है। इस वर्ष विभिन्न राज्यो में शिक्षा, समाज सेवा व साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया। डॉ सुमन सोनी शिक्षा क्षेत्र में कई सालों से खुद की सैलरी व स्व0 पति के पेंशन के 10 % पैसो से जरूरतमंदों व असहाय की सेवा करती है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि IPS विकास वैभव, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद राजनीति प्रसाद,मोरवा विधायक रणविजय साहू रहे। संकट हरण सहयोग समिति और सूचना टेक्नोसिस संस्थान के प्रबंध निदेशक कुमार नीरज ने कहा वैश्विक मंच पर बिहार आगे बढ़े, युवाओं को आगे बढ़ाना हमारी पहली प्रार्थमिकता है।
