वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
रामपुर 28 नवम्बर। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा सरकार में रामपुर में आजम खां का आतंक था। लोगों की जमीनों पर कब्जे होते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने आजम खां के आतंक को समाप्त करने का कार्य किया है। अब आजम खां घडियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में उनकी गिनती दंगा कराने वाले मंत्रियों में होती थी।
सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामपुर पहुंचे। कोसी मंदिर रोड स्थित उत्सव पैलेस में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन जनसभा की। इस दौरान उनके निशाने पर सपा नेता आजम खां रहे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय कुंभ मेले का आयोजन हुआ था। तब आजम खां नगर विकास मंत्री थे। मेले के दौरान अचानक भगदड मच गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी। उस वक्त आजम खां अपने बंगले में सो रहे थे। आजम खां रामपुर को अपनी जागीर बनाकर रखना चाहते हैं, लेकिन अब रामपुर की जनता उन्हें उसी तरह सबक सिखाएगी, जिस तरह लोकसभा उपचुनाव में सबक सिखाया था।
उन्होंने कहा कि एक बार रामपुर में कमल खिलाइए, हम वादा करते हैं रामपुर भी कमल की तरह खिल जाएगा। केशव ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग अब हमारे साथ आ रहे हैं। अब मुस्लिम समाज भी भाजपा की सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के नाते भाजपा को वोट देने के लिए तैयार है।
