Breaking News

डा0रोशन को “माइन मित्रा- डिजिटल प्रणाली डेवलप कर” के लिए मिला नेशनल गोल्ड एवार्ड

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डा० रोशन जैकब को उनके द्वारा खनन प्रक्रिया में “माइन मित्रा” डिजिटल प्रणाली डेवलप कर लागू करने के लिए प्रदान किया गया है। माता वैष्णोदेवी विश्वविद्यालय, कटरा ,जम्मू -कश्मीर में ई-गवर्नेन्स पर 26 से 27 नवम्बर 2022 आयोजित 25वीं नेशनल कांफ्रेंस के प्रथम दिन 26 नवम्बर को यह गोल्ड एवार्ड डॉ रोशन जैकब व उनकी सहयोगी टीम को प्रदान किया गया। एवार्ड के साथ 5लाख रूपये का चेक व मोमेन्ट प्रदान किया गया। यह एवार्ड केन्द्रीय राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन/अपर निदेशक ,खनन विपिन जैन, संयुक्त निदेशक खनन विभाग उत्तर प्रदेश एस के सिंह , यूपी डेस्को के वी के गुप्ता के अलावा अन्य प्रान्तों के सम्बंधित प्रतिनिधि/उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

डा० आंबेडकर की भावना के अनुरूप समता मूलक समाज की स्थापना के लिए सरकार कार्य कर ही हैं: मुख्यमंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES