Breaking News

अधिकारी जनहित के कार्यों को तत्परता के साथ पूरा करें : केशव प्रसाद मौर्य

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
एटा 16 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जनप्रतिनिधियों का पूरा सम्मान करें और जनहित व सार्वजनिक हितों से जुड़े हुए जो भी काम जनप्रतिनिधि बतायें, उन्हें पूरी तत्परता के साथ पूरा करें।
श्री मौर्य आज जनपद एटा में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में जिले के विकास व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना ,मनरेगा, अमृत सरोवरो के निर्माण, ग्रामीण आजीविका से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों, बी सी सखी, विद्युत सखी, स्वच्छ भारत मिशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत ,कन्या सुमंगला योजना ,जल जीवन मिशन, रोड नेटवर्क तथा गांव गरीब के कल्याण की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सांसद राजवीर सिंह, विधायक विपिन कुमार डेविड, विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, सभी खण्ड विकास अधिकारी, व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES