वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 नवंबर| चतुर्थ पीडब्लूडी कप के तीसरे दिन दो मैच खेले गए, पहले मैच में पीडब्ल्यूडी पैंथर इलेवन ने 23 रन से मैच जीता और सचिन ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया| दूसरे मैच में काशी वैरियर वाराणसी ने 6 विकेट से जीत हासिल की और सुनील राही मैन ऑफ द मैच बने।
आज पहला मैच पी डब्लू डी पैंथर 11 व सेतु निगम की टीमों के मध्य मैच खेला गया। टॉस जीतकर सेतु निगम ने पहले फील्डिंग किया। पीडब्ल्यूडी पैंथर इलेवन ने सचिन ठाकुर के शानदार 88 रन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 168 रन बनाए गए। जिसके जवाब में सेतु निगम क्रिकेट क्लब 9.3 बॉल पर 145 रन ही बना सके, आकाश सिंह के 51 और रोहन के 29 रन भी सेतु क्रिकेट क्लब को हार से नहीं बचा सकी। पैंथर की तरफ से सचिन ने तीन व आरिफ खान ने 4 विकेट प्राप्त किया। मैच के मुख्य अतिथि कार्यालय प्रमुख अभियंता PWD के संरक्षक राम लखन द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
वही दूसरा मैच PWD कानपुर व काशी वेरियस वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए PWD कानपुर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन बनाये जिसमें अभिषेक यादव द्वारा शानदार 29 रन की पारी खेली गई, काशी वैरीयस की तरफ से सुनील राही और रंजीत भारद्वाज ने शानदार बोलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट प्राप्त किए। काशी वैरियर ने 138 रन का पीछा करते हुए 4 विकेट गंवाकर 20 ओवरों में 142 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। अमित श्रीवास्तव द्वारा 57 रन वह सचिन द्वारा 40 रन की शानदार पारी खेली गई, पीडब्ल्यूडी स्पोर्ट्स क्लब के महामंत्री पंकज यादव मीडिया प्रभारी पारसनाथ आर्य व कोषाध्यक्ष शिवेश मोहन द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।
