Breaking News

PWD कप (2nd Day) : PWD स्पोर्ट्स क्लब और PWD पैंथर इलेवन विजयी रहे

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 08 नवंबर। UPPWD स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (चतुर्थ पीडब्लूडी कप) में आज मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच यूपीपी डब्लू डी स्पोर्ट्स क्लब एवं पीडब्ल्यूडी चैंपियन स्ट्राइकरकी टीमों के मध्य मैच खेला गया। टॉस हारकर पी डब्ल्यू डी चैंपियन स्ट्राइकर ने बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन बनाये, जिसमें ललित सनवाल द्वारा 27 बॉल पर 27 रन बनाए गए। पीडब्ल्यूडी स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से कमल सिंह, पंकज दीक्षित, रमेश रावत ने दो-दो विकेट लिए। पीडब्ल्यूडी स्पोर्ट्स क्लब ने 129 रन के लक्ष्य को 1 विकेट खोकर बना लिया, जिसमें अभिजीत सिंह के 63 व सुजीत सिंह के 57 शानदार रन रहे। मैन ऑफ द मैच अभिजीत सिंह रावत को मुख्य अतिथि पी के राय द्वारा दिया गया।
वहीं दूसरा मैच एमडी बेसर्स बनाम पीडब्ल्यूडी पैंथर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एमडी बेसस ने 7 विकेट खोकर 157 रन 20 ओवर में बनाएं जिसमें मुकेश सिंह ने 51रन 39 गेंद पर व मोहम्मद मेहंदी ने 35 रन की शानदार पारी खेली पीडब्ल्यूडी पैंथर की तरफ से सुशील श्रीवास्तव द्वारा शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए, आरिफ खान द्वारा 28 गेंद पर 46 रन व सचिन ठाकुर द्वारा भी 42 रन की शानदार पारी खेली गई यह मैच पीडब्ल्यूडी पैंथर इलेवन ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत प्राप्त की आरिफ खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीडब्ल्यूडी स्पोर्ट्स क्लब के महामंत्री पंकज यादव, मीडिया प्रभारी पारसनाथ आर्य व कोषाध्यक्ष शिवेश मोहन द्वारा द्वारा प्रदान किया गया।

Check Also

जागरूकता और सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाब : डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी

– आवश्यक हो तो सहायतार्थ 9838503310 पर सम्पर्क करें वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES