Breaking News

STF : रू0 1,95,500/- भारतीय जाली मुद्रा के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज 7 नवम्बर। दिनांक 07-11-2022 को DySP नवेन्दु कुमार एवं प्रयागराज STF फील्ड इकाई के Ins. अनिल कुमार सिंह, SI रणेन्द्र कुमार सिंह, HC अमित कुमार शर्मा, विकास तिवारी, आरक्षी अजय सिंह यादव, सन्तोष कुमार, पंकज तिवारी, अजय कुमार यादव, सोनू, किशनचन्द्र व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय ने माण्डा रोड तिराहे से 500 मीटर आगे मिर्जापुर जाने वाली सड़क, थाना क्षेत्र माण्डा, जनपद प्रयागराज से भारतीय जाली मुद्रा के 02 अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर कोे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रू0 1,95,500/- के फेक करेंसी बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1- उमाशंकर बिन्द पुत्र स्व0 राम आधार बिन्द, निवासी ग्राम हेमपुर, थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज।
2- राम बाबू बिन्द पुत्र स्व0 राम लाल, निवासी ग्राम गोगांव, थाना जिगना, जनपद मिर्जापुर।
अन्य बरामदगी:- 01 अदद आधार कार्ड, 03 अदद मोबाइल, 02 अदद मोटर साइकिल, नकद 330/-

अभियुक्त उमाशंकर बिन्द ने बताया कि नैनी जेल में मेरी मुलाकात अच्छेलाल चौरसिया, कपूर चन्द्र जायसवाल व नकली नोट के माफिया दीपक मण्डल के रिश्तेदार सुभाष मण्डल व बहनोई विश्वजीत सरकार से हुई जहॉ उन लोगों द्वारा मुझे नकली नोटों के कारोबार में शामिल होने का लालच दिया गया। जेल से अप्रैल 2022 में जमानत पर रिहा होने के बाद मैंने सुभाष मण्डल से सम्पर्क किया, जो मुझसे पहले ही जेल से छूटा था, और उससे 50 हजार रूपये के नकली नोट लेकर वापस आया, जिसे अपने स्थानीय बाजार में खपा दिया। मैं पुनः माह अगस्त में पश्चिम बंगाल कालिया चक गया और 01 लाख रूपये के नकली नोट लेकर आया जिसे अपने भतीजे रामबाबू के साथ स्थानीय बाजार में खपा दिये। मैं पुनः दिनांक-02.11.2022 को पश्चिम बंगाल से 02 लाख रूपये लेकर आया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज में धारा-489बी/489सी भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Check Also

मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES