वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 नवम्बर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा गांव में विकास के नए मॉडल और नए प्रतिमान स्थापित किए जाएंगे । उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी प्रतिभा और क्षमता का भरपूर उपयोग करें। उन्होंने विभाग से जुड़े अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों मे जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिये जाएं, लेकिन किसी के दबाव में कोई गलत काम न किया जाए ।
मनरेगा योजना का उल्लेख करते हुए श्री मौर्य ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रोजगार सृजन हेतु भौतिक लक्ष्य 2600लाख मानव दिवस अनुमोदित किया गया है और इस वर्ष अब तक 69.62लाख श्रमिकों को रोजगार देते हुये 2186.68 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं और कुल रू० 7281.64करोड़ की धनराशि व्यय की चुकी है।
