Breaking News

STF – उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लि0 के सर्वर हैकर गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 01 नवम्बर। दिनांकः 31-10-2022 को विशाल विक्रम सिंह प्रभारी SSP, STF के पर्यवेक्षण मे मुख्यालय की साइबर टीम ने 18 महीने में लगभग 01 करोड़ रूपये खर्च कर, 03 हैकरों, 06 डिवाइस, 03 कीलागर साफ्टवेयर, 03 बैंक अधिकारियों की मदद से उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लि0, मुख्यालय लखनऊ के सर्वर को हैक कर, प्रबन्धक व कैशियर के लागिन आइडी पासवर्ड प्राप्त कर, सिस्टम को रिमोट एक्सिस पर लेकर एनएडी अनुभाग में खुले 07 खातों से 08 लेन-देन के माध्यम से रू0 146 करोड़ के आरटीजीएस करके ठगी का प्रयास करने वाले साइबर अपराधियों के संगठित गिरोह के 02 मास्टरमाइण्ड सहित 05 अभियुक्तों को बांस मण्डी तिराहा, निकट पालीटेक्निक चौराहा, लखनऊ से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:- 1- राम राज पुत्र स्व0 कालीचरन, निवासी ग्राम व पोस्ट-कुम्भीपुर, थाना खागा, जनपद-फतेहपुर हाल पता 548/80, गायत्री नगर नियर पारा पुलिस चौकी, थाना-पारा, लखनऊ। (अनुभाग अधिकारी, गृह अनुभाग-15, लोक भवन, लखनऊ)( मास्टर माइण्ड)
2- ध्रुव कुमार श्रीवास्तव पुत्र विनोद कुमार श्रीवास्तव, निवासी न्यू कालोनी लोधीपुर, थाना रोजा, जनपद-शाहजहॉपुर, हाल पता-सुनहली अलीगजं, कृष्णा नगर, लखनऊ। (मास्टर माइण्ड)
3- कर्मवीर सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह, निवासी-अम्बेडकर नगर, आगरा रोड़, जनपद-एटा हाल पता-308, रातन लोक अपार्टमेन्ट, रतनखण्ड, शारदा नगर, लखनऊ। (सहायक प्रबन्धक, उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0, भुगतान कार्यालय-महमूदाबाद, जनपद-सीतापुर)
4- आकाश कुमार पुत्र श्री हंसराज, निवासी-नौबस्ता बम्बा, थाना-नौबस्ता, जनपद-कानपुर नगर, हाल पता-सुनहली अलीगजं, कृष्णा नगर, लखनऊ।
5- भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री के0एन0 सिंह, निवासी-ग्राम जर्गनाथ विघा, पोस्ट बाबू अमौना, थाना-दाऊद नगर, औरागांबाद, बिहार, हाल पता-1/852 रूचि खण्ड-प्प्, रायबरेली रोड़, लखनऊ।
बरामदगी – 1. 01 बैंक आइडी कार्ड, 25 सेट आधार कार्ड व हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक, 25 सेट निवास प्रमाण पत्र एवं भारतीय गैर न्यायिक स्टाम्प सादे हस्ताक्षरित, 08 अदद मोबाइल फोन, 07 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड, 01 मैट्रो कार्ड, 01 अदद निर्वाचन कार्ड, 01 अदद डीएल, रू 15390/ नकद, 25 सेट हाईस्कूल व इंटर के मूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र, 01 अदद चार पहिया वाहन ( यूपी 32 एलपी 5255 क्रेटा), 02 अदद दो पहिया वाहन।
दिनांक 16-10-2022 को अजय कुमार त्रिपाठी, AGM, NAD, UP कोआपरेटिव बैंक मुख्यालय, लखनऊ द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, लखनऊ में मुकदमा अपराध संख्या-28/2022, धारा 419/420/452 भा0द0वि0 एवं 66/66सी सूचना प्रद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम-2008 पंजीकृत कराया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि दिनांक 15-10-2022 को अपराह्न 2ः45 से 3ः25 बजे के मध्य उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के एन0ए0डी0 अनुभाग में खुले जिला सहकारी बैंकों के 07 खातों से 08 लेन-देन के माध्यम से विकास पाण्डेय, सहायक कैशियर एवं मेवालाल प्रबन्धक की CBS ID से अनाधिकृत तरीके से अन्य बैंक ICICI एवं HDFC के खातों में रू0 146.00 करोड़ RTGS के माध्यम से ट्रान्सफर किये गये हैं।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0स0 2022/2022 धारा 419/420/ 452 /467/468/471/120 बी भा0द0वि0 व 43/66/66सी सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम में दाखिल कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Check Also

महीनों चक्कर काटतें हैं मरीज आरएमएल में सीटी स्कैन फिल्म के लिए

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 22 अप्रैल। डॉ राम मनोहर लोहिया आर्यविज्ञान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES