वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 25 अक्टूबर। आलिया भट्ट की शादी के बाद कपूर खानदान के साथ उनकी पहली दिवाली सेलिब्रेशन खास रही। आलिया कुछ ही महीनों में मां बनने वाली है और उससे पहले उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी पहली दिवाली को खुलकर एंजॉय किया। इस मौके पर नीतू कपूर ने न्यूली वेड कपल के साथ लक्ष्मी पूजन किया। यही नहीं बल्कि कपूर परिवार में जिस तरह से दिवाली मनाई, उसे देख फैंस ने कहा कि लोगों को सोच बदलने की जरूरत है।
बताते चले कि रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से इस साल 14 अप्रैल को शादी की थी और दिसंबर में आलिया की डिलीवरी डेट है। नीतू कपूर ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
आलिया और रणबीर की पहली दिवाली की तस्वीरें देखकर की खूब रिएक्शन सामने आए हैं। किसी ने रणबीर कपूर को हैंडसम कहा तो किसी ने पूरे परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ यूजर्स को जो बात सबसे ज्यादा अच्छी लगी, वह है कपूर और भट्ट परिवार का एक साथ आकर दिवाली मनाना।
