Breaking News

STF : अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, 07 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 25 अक्टूबर। दिनाक 25-10-2022 को Ins अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में STF फील्ड इकाई, वाराणसी ने पूर्वांचल के शातिर असलहा तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुये 02 सक्रिय सदस्यों को राना आर0टी0ओ0 तिराहा, आशापुर मार्ग पर, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी से गिरफ्तार करते हुये 07 अदद सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर व इसकी 13 अदद मैगजीन व 3 अदद मोबाइल फोन बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- देवेश्वर शुक्ला पुत्र कृपाशंकर शुक्ला निवासी यशवन्त सिंह का पुरा, थाना पडरी, जनपद मिर्जापुर।
2- अम्बुज पुत्र रामअनुज निवासी बसुहरा, थाना हलिया, जनपद मिर्जापुर।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने संयुक्त पूछताछ के दौरान बताया कि वे दोनों कुश्ती लडते थे और इसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करते थे। इसी दौरान जुलाई में विपिन दूबे पुत्र कौशल चन्द दूबे निवासी खानपुर, थाना मेजा, प्रयागराज ने उनसे सम्पर्क कर दोस्ती बढाई और असलहा तस्करी में ले आये। वे दोनों पैसे के लालच में आकर विपिन दूबे से मिलकर असलहा तस्करी का काम करने लगे। विपिन दूबे इन दोनों को पैसा देकर मध्य प्रदेश के जनपद बडवानी के एक सरदार (नाम नही पता) के पास भेजता था। ये दोनों पैसा देकर सरदार से असलहा ले लिया करते थे और मध्य प्रदेश से उन असलहों को लाकर विपिन दूबे को दे दिया करते थे। इसके बदले में विपिन दूबे 07 हजार रूपये प्रति पिस्टल के हिसाब से इन्हें पैसा दे दिया करता था। इस प्रकार ये दोनों अबतक कई असलहा लाकर विपिन दूबे को दे चुके हैं। इसी क्रम में दो दिन पूर्व ये दोनों जनपद बडवानी (म0प्र0) गये थे और उसी सरदार से 07 अदद सेमी ऑटोमेटिक 32 बोर की पिस्टल और इसकी 13 अदद मैगजीन लेकर आये थे, जिसे वाराणसी में विपिन दूबे को देना था। आज इन असलहों को देने के लिये विपिन दूबे का इन्तजार कर रहे थे, कि पकड़ लिये गये।

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES