Breaking News

लखनऊ में होगी द्वितीय सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता

– इकाना स्टेडियम में 31 अक्टूबर को होगा प्रतियोगिता का उद्घाटन
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 अक्टूबर। द्धितीय सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 31 अक्टूबर को यहां इकाना स्टेडियम में प्रारम्भ हो रही है। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउन्सिल ऑफ इण्डिया (डीसीसीआई) के तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती पर षुरू हो रही इस प्रतियोगिता के मैसकॉट, टैगलाइन व हैषटैग सहित टीजर को चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में इण्डियन बैंक के प्रबन्धक निदेषक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस.एल. जैन ने जारी किया। इस अवसर पर इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक इमरान अमीन सिद्दीक़ी एवं अश्वनी कुमार, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेश बालासुब्रमण्यम, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शरद माथुर एवं कार्यक्रम के अन्य भागीदार आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कमलेश राव भी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में देश भर से दिव्यांग क्रिकेटरों की बीस टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें चार समूहों में विभाजित किया जाएगा, 43 मैच खेलकर शीर्ष पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। फाइनल सात नवम्बर को खेला जायेगा। इस मौके पर एस.एल. जैन ने कहा यह दिव्यांग क्रिकेट हमारे इस विश्वास को मजबूती प्रदान करता है कि विकलांगता सफलता के मार्ग पर बाधक कारक नहीं है और प्रतिभा को बिना पूर्वाग्रह के प्रोत्साहित करने व दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। क्रिकेट जो भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है, के माध्यम से हम इन एथलीटों के दृढ़ संकल्प, बहादुरी और साहस को देखेंगे। महेश बालसुब्रमण्यम ने कहा, “क्रिकेट देश भर और विश्व में भारतीयों को एकजुट करने वाला खेल है। हमें खुशी है कि सरदार पटेल दिव्यांग टी20 क्रिकेट कप के प्रायोजक के रूप में, हम कोटक लाइफ, डीसीसीआई के साथ साझेदारी करके अलग-अलग सक्षम एथलीटों को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा और जुनून दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। हमें उम्मीद है कि क्रिकेटरों के इस विशेष समूह को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए कई लोग इस प्रयास में शामिल होंगे।
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न के साथ, इस तरह की पहल के माध्यम से डीसीसीआई समानता और खेल को बढ़ावा देना जारी रखेगा। डीसीसीआई (बीसीसीआई समर्थित निकाय) भारत में खेले जाने वाले चार प्रकार के दिव्यांग क्रिकेट यानी नेत्रहीन, बधिर, शारीरिक रूप से अक्षम और व्हीलचेयर क्रिकेट के लिए एकछत्र निकाय है।

Check Also

तृतीय पीडब्लूडी कप में पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंक विजयी, कलपेंद्र बने मैन ऑफ द मैच

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजयकुमार वर्मा लखनऊ 26 फरवरी। यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES