वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 5 अक्टूबर। चारधाम यात्रा के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हो गयी है। यह घोषणा विधि विधान के साथ कपाट बंद होने की तारीख घोषित की गई है।
19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।
• 27 अक्टूबर प्रात: साढे़ आठ बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।
• 26 अक्टूवर को श्री गंगोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 1 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे।
• श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर को बंद हो जायेंगे।
• द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शुक्रवार 18 नवंबर को बंद होंगे।
• 21 नवंबर को उखीमठ में आयोजित होगा मद्महेश्वर मेला।
• तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 7 नवंबर को बंद होंगे।
