वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गुरुग्राम 05 दिसंबर। मुलायम सिंह यादव की तबीयत रविवार को बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
अखिलेश यादव ने उनसे मिलने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को बताया कि मुलायम सिंह की तबीयत अब पहले से ठीक है। ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया है कि वह हर संभव मदद और सहायता देने के लिए मौजूद हैं।
