Breaking News

डीसीपी रंगनानी ने रामलीला में सचेत व सतर्क रहने का सन्देश दिया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
दिल्ली 05 दिसंबर। नार्थवैस्ट जिले की डीसीपी श्रीमती उषा रंगनानी (आईपीएस) विशेष अनुरोध पर आज पीयू ब्लॉक पीतमपुरा की रामलीला देखने पहुंची| कमेटी के प्रतिनिधियों द्वारा मंच पर उनका भव्य स्वागत किया गया|
पीयू ब्लॉक श्री रामलीला कमेटी संरक्षक योगेश सिंघल ने बताया कि उन्होंने अपने सन्देश मे सचेत व सतर्क रहकर किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिये कहा| आज की भीड़ को देखते हुए रामलीला कमेटी के अनुरोध पर उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों का बंदोबस्त किया| डीसीपी को रामलीला कमेटी की और से प्रधान किशन वासिया व उनकी टीम द्वारा पीतमपुरा मे अपराधों की रोकथाम के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आश्वासन दिया गया|

Check Also

गगनयान मिशन : क्रू माड््यूल के सलतापूर्वक परीक्षण के लिये प्रमोद तिवारी ने वैज्ञानिकों का अभिनन्दन किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा नई दिल्ली 22 अक्टूबर। सांसद प्रमोद तिवारी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES