Breaking News

आचार्य नरेंद्र स्नेह सेवा संस्थान के द्वारा महायज्ञ एवं भंडारे का हुआ भव्य आयोजन

– माँ काली जी मंदिर मे जयकारों के बीच सम्पन्न हुआ परम्परागत महायज्ञ व भंडारा।
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 05 दिसंबर। राजधानी लखनऊ में आचार्य नरेंद्र स्नेह सेवा संस्थान के अध्यक्ष माँ आराधक पं. नीरज शंकर बाजपेयी के द्वारा यह अवगत कराया गया कि विगत कई वर्षो से निरंतरता से संस्था के माध्यम से हसनगंज डालीगंज स्थित माँ काली मंदिर जी मंदिर मे “शारदीय एवं वासंतीय नवरात्रि” मे महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन होता चला आ रहा हैँ।
इस शारदीय नवरात्रि में आज 04-10-22 नवमी तिथी में सांय 7 बजे से दुर्गा सप्तश्ती को विद्वत आचार्यो के माध्यम से पूर्णाहुति के द्वारा सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना से ओतप्रोत हो पूर्ण किया गया।
महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात माँ काली की मनोहर आरती गाते बजाते हुए शिव जी के शिव तांडव स्त्रोत को सुदूर से आये हुए कलाकारों के माध्यम से किया जायेगा तत्पश्चात माँ के भव्य भंडारे का आयोजन का कार्यक्रम हैँ एवं आज माँ काली, भैरव, हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम मे विधायक नीरज बोरा, पवन सिंह चौहान, शिशिर चतुर्वेदी, डी.सी.पी सेन्ट्रल , ए.डी.सी.पी सेन्ट्रल राजेश श्रीवास्तव, सपा नेता मुकेश शुक्ला, रंजीत सिंह पूर्व पार्षद, आशुतोष सोती शुभम फाउंडेशन सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, न्यायाधीशो, विधिक हिंदुत्ववादी ,सामाजिक एवं पुलिस विभाग सहित विभिन्न प्रशासनिक क्षेत्रो से उपस्थित रहें।

Check Also

शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दिये जाने के विरोध में संगठन एक दिवसीय धरना देगा : डा0 आर0पी0 मिश्र

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 16 नवम्बर। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES