Breaking News

स्कूली बच्चों की धनराशि का सही उपभोग न करने वाले अभिभावकों के विरुद्ध एन सी आर दर्ज हो – केशव प्रसाद मौर्य

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
जालौन 1 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद जालौन मे जिला स्तरीय अधिकारियों की विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें। स्कूली बच्चों की धनराशि का सही उपभोग न करने वाले अभिभावकों के विरुद्ध एन सी आर दर्ज हो। गांव गरीब, किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाये। अपनी छवि के साथ सरकार की छवि बनायें, उन्होने कहा कि अधिकारी नवाचार करें, कुछ नया और विशेष करके दूसरो के लिए मिशाल बने। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश कि जनपद में अन्ना पशु किसी भी दशा में आवारा घूमते नजर न आये। उन्होने निर्देशित करतु हुये कहा कि अभियान चलाकर गौशालाओं में संरक्षित करे। लम्पी स्किन डिजीज संक्रमण वाले पशुओं को अलग गौशाला में रखे। गौशालाओं में छाया, पानी हरा चारा व भूसा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे, गौशालाओं में भूसा लाने के पश्चात मौके पर खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव आदि संबंधित अधिकारी की उपस्थिति में फोटो ग्राफी व वीडियो ग्राफी करायी जाये और वह फोटो ग्रुप में डाली जाये। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि समय-समय पर गौ आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाय। सरकार की मंशा है कि आमजनमानस की सुविधाओं को अनदेखा न किया जाये, उनके गरीब कल्याण उत्थान के लिये समर्पित रहे।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह बनाजी, अरविन्द चैहान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई अनिल बहुगुणा, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, नगर मिजस्ट्रेट कुं0 वीरेन्द्र कुमार मौर्य सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES