वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ 27 सितम्बर। SP रेलवे लखनऊ श्रीमती पूजा यादव के निर्देशन में DySP रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक- 26/27.9.2022 को S.I. विक्टर जेम्स मय हमराह महिला आरक्षी प्रियंका वर्मा व प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल राजेंद्र प्रताप के द्वारा रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ पर रात्रि सघन चेकिंग के दौरान घर से निकलकर रास्ता भटकी मानसिक रूप से कमजोर युवती उम्र करीब 28 वर्ष निवासी जनपद प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ के आउटर पर दौराने चेकिंग पुलिस टीम को मिली जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ थी, आवश्यक कार्रवाई के मद्देनजर महिला आरक्षी के सुपुर्दगी में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों की मदद व अथक प्रयास से गुमशुदा युवती के परिजनों को जरिए मोबाइल सम्पर्क करके रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ बुलाकर नियमानुसार युवती के परिवार को सुपुर्द कर थाना हाजा से सकुशल रुख्सत किया गया। युवती को सकुशल पाकर उसके पिता व माँ बहुत प्रसन्न हुए तथा जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
