Breaking News

सेहत का ख्याल रखने पर रिवार्ड देगा फ़्यूचर जेनेराली

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 5 सितम्बर। भारत में सबसे तेजी से विकसित होने वाले तथा निजी क्षेत्र की फ़्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने विस्तृत सुविधाओं वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट- एफजी हेल्थ एब्सॉल्यूट को लॉन्च किया है। इस नई स्वास्थ्य बीमा योजना को ग्राहकों सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे अपनी सेहत का अच्छी तरह ध्यान रखें और सेहतमंद लाइफस्टाइल के साथ जिंदगी जी सकें।
इस प्रोडक्ट के साथ लॉयल्टी प्रोग्राम का फायदा भी दिया जाता है, जो ग्राहकों को प्रीमियम छूट के लिए अपने रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करने, पॉलिसी का रिन्यूअल पर विभिन्न प्रकार के सामान, सदस्यता आदि का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है।
एफजी हेल्थ एब्सॉल्यूट के लॉन्च के अवसर पर, अनूप राउ, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, फ़्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस, ने कहा, “महामारी की वजह से लोगों ने अपनी सेहत का अच्छी तरह ध्यान रखने की अहमियत को समझा है। उन्होंने आगे कहा कि: “एफजी हेल्थ एब्सॉल्यूट ग्राहकों को एक ऐसा प्रस्ताव उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया कदम है, जो न केवल व्यापक सुविधाओं वाले प्रोडक्ट की उनकी मांग को पूरा करता है, बल्कि यह उन्हें कुल मिलाकर बेहतर सेहत के लिए नियमित रूप से स्वस्थ आदतों का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है। यह पॉलिसी ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से उपलब्ध है, जिसके तहत ग्राहकों को 3 लाख रुपये से 100 लाख रुपये तक बीमा राशि के ग्यारह विकल्पों की पेशकश की जा रही है।

Check Also

स्विम-प्रूफ ड्यूरेबिलिटी के साथ ऑनर चॉइस वॉच बाजार में

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऑनर ने अपनी एआईओटी डिवाइसेज़ में नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES