Breaking News

फ्लिपकार्ट ने की नौवें बिग बिलियन डेज़ की घोषणा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 5 सितम्बर। भारत के स्वदेशी ई-कॅमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आगामी 9वें “द बिग बिलियन डेज़” की घोषणा कर त्योहारों के अवसर पर हर्षाल्लास का माहौल बनाने की तैयारी कर ली है। इस साल द बिग बिलियन डेज़ का आयोजन पहले से बेहतर तरीके से तथा पहले से भी बड़े पैमाने पर होगा जिसमें फ्लिपकार्ट के लाखों विक्रेता तथा हजारों ब्रैंड्स प्रत्येक भारतीय खरीदार के लिए लाखों उत्पादों की विस्तृत रेंज शानदार कीमतों पर पेश कर रहे हैं। इसके अलावा सेल प्राइस लाइव और प्री बुक जैसी इनोवेटिव पहल भी की गई है, जिसके चलते उन्हें प्रमुख इवेंट से पहले ही द बिग बिलियन डेज़ कीमतों का लाभ मिलेगा।
मंजरी सिंघल सीनियर डायरेक्टर कस्टमर ग्रोथ एंड इवेंट्स फ्लिपकार्ट ने कहा द बिग बिलियन डेज़ ऐसा शॉपिंग फेस्टिवल है जिसका पूरे देश को हर साल बेसब्री से इंतज़ार रहता है और हम अपने सभी पार्टनर्स सैलर्स तथा कस्टमर्स के सहयोग से इसे पहले से बड़ा और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। जहां एक ओर सभी की निगाहें द बिग बिलियन डेज़ पर टिकी हैं वहीं फ्लिपकार्ट में हमारा पूरा ज़ोर इस बात पर है कि भारतभर के ग्राहकों को इस दौरान पहले से ज्यादा लाभकारी शॉपिंग अनुभव मिले और उनके मनपसंद प्रोडक्ट्स आसानी से उनके घरों तक पहुंच सकें। इस साल टीबीबीडी के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 90$ ब्रैंड्स के तहत् 130 स्पेशल एडिशन कलेक्टबल्स शामिल हैं। इसके अलावा ब्रैंड्स और विराट कोहली, कृति सेनॉन, शैफ विकास खन्ना, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, पी वी सिंधु और के एल राहुल जैसे सितारों द्वारा मिलकर पेश नए उत्पादों को भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Check Also

केप्री ग्लोबल कैपिटल ने ग्राहकों को नई कार के लिये दिया 10,000 करोड़ से अधिक का लोन

देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने नई कार लोन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES