Breaking News

GRP – चलती ट्रेन से मोबाइल छीनने वाला गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
उन्नाव 3 सितम्बर। थाना जीआरपी उन्नाव, पुलिस टीम ने चलती ट्रेन के दरवाजे व खिड़की पर बैठे यात्रियों के मोबाइल को छीनकर भागने वाले वांछित अभियुक्त 1-बादल पुत्र कल्लू निवासी चम्पापुरवा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो की SP रेलवे लखनऊ मो0 मुश्ताक द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी/ अवैध शराब व अवैध ड्रग्स की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत DySP रेलवे II हृषीकेश यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राज बहादुर थाना जीआरपी उन्नाव के नेतृत्व में मु0अ0स0 20/22 धारा 392/411 भादवि में वांछित लूटेरा बादल पुत्र कल्लू निवासी चम्पापुरवा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने खर्चे पूरे करने के लिये ट्रेनो में यात्रा कर रहे यात्रियो का सामान / मोबाइल यात्रियो से लूट लेते है ।

Check Also

भाजपा ने लोकसभा प्रवास योजना बैठक में वोटर चेतना, बूथ सशक्तिकरण सहित विभिन्न अभियानों की चर्चा की

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा रायबरेली 04 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES