Breaking News

चाइल्डलाइन लखनऊ ने आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 कार्यकमों का संकल्प पूर्ण किया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 31 अगस्त। आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव पर “हम” चाइल्डलाइन लखनऊ 1098 ने 9 अगस्त से 31 अगस्त तक बच्चों को बाल विवाह व बाल शोषण से आजादी के लिए 75 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया था। इसकी शुरुआत इन्दिरा नगर भूतनाथ रैली से हुई।
     केंद्र समन्यवक कृष्ण प्रताप शर्मा ने बताया कि दिनांक 31 अगस्त 2022 तक 75 कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किये जा चुके है | इनमे से 52 कार्यक्रम स्कूलो में तथा 23 मलिन बस्तियों में हुए इनमे श्री वर्धमान इंटर कॉलेज इंदिरा नगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, बी.आर. गोप. तेलीबाग, शांति शिक्षण निकेतन इंटर कॉलेज राजाजीपुरम आदि विभिन्न स्कूलों के साथ सिंगापुर मॉल बस्ती गोमतीनगर, नटखेड़ा बस्ती तेलीबाग, काशी राम कॉलोनी फेज़-1 आदि लखनऊ के विभिन्न मलिन बस्तियों में आयोजित किये गये हैं।
     चाइल्डलाइन द्वारा चुटकी भंडार गर्ल्स इंटर कॉलेज हुसैनगंज, लखनऊ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी स्थापना महात्मा गाँधी द्वारा 1921 में नारी शक्ति के सहयोग से स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान की गयी थी| महात्मा गाँधी के आग्रह पर महिलाओं ने एक एक चुटकी आटा हांड़ी में डाला, जिससे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भोजन बना तथा बचे हुए आटे को बेचकर जो पैसा प्राप्त हुआ, उससे चुटकी भंडार बालिका स्कूल की स्थापना की गयी|
   ‘हम’ चाइल्डलाइन 1098 लखनऊ बच्चों के आज़ाद बचपन बचाने के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करती है जिसमें बच्चों व उनके अभिभावकों को सजग किया जा सके। चाइल्डलाइन टीम द्वारा लोगों को बताया गया कि किस प्रकार बाल शोषण के कारण कम उम्र में विवाह होने पर लडकियों को हिंसा, दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न का अधिक सामना करना पड़ता है, कम उम्र में विवाह होने पर लड़के तथा लड़की दोनों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास सही से नही हो पाता एवं शिक्षा के अवसर कम हो जाते है जिसके कारण उनका व्यक्तित्व विकास सही ढंग से नही हो पाता। बाल शोषण एक गंभीर सामाजिक बुराई है, यह बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास में अवरोध उत्पन्न करती है|
इसके साथ ही POCSO Act बच्चों के साथ होने वाली छेडखानी व दुष्कर्म जैसे मामलो में सुरक्षा प्रदान करता है, इसलिए बच्चो व अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस अधिनियम के बारे में बताया गया। इस तरह के अपराधों से बच्चों को बचाने के लिए चाइल्डलाइन की टोल फ्री नम्बर 1098 व अन्य टोल फ्री नंबर 112 पर भी संपर्क कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है, साथ ही साइबर क्राइम के लिए वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 व 181 तथा 1930 पर मदद ली जा सकती है।
चाइल्डलाइन निदेशक अंशुमालि शर्मा व डॉ संगीता शर्मा द्वारा टीम का निर्देशन किया गया व कार्यक्रमों का आयोजन चाइल्डलाइन लखनऊ व आलमबाग बस टर्मिनल चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक विवेक शर्मा व कृष्णा शर्मा, काउंसलर वर्षा शर्मा, टीम सदस्य विजय शंकर पाठक, ब्रिजेन्द्र शर्मा, अनीता त्रिपाठी, नेहा, शिवम वर्मा, ब्रिजेश सिंह यादव, ललित यादव, पारुल कुमार, सरिता विश्वकर्मा, पारुल यादव, शिप्रा सिंह, वरुणा सिंह, अभिषेक मिश्रा, रोली ओझा, नवीन कुमार, गौरी शर्मा, मनीष कुमार वर्मा, मिहिर देव सिंह आदि लोगों के अथक प्रयास से ये सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया |

Check Also

जागरूकता और सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाब : डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी

– आवश्यक हो तो सहायतार्थ 9838503310 पर सम्पर्क करें वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES