वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 12- 08- 2022 की शाम को जनपद सिद्धार्थनगर के कस्बा इटवा में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सर्किल इटवा के थानों के पुलिस बल के जवानों के द्वारा तिरंगा रूट मार्च किया गया lरूट मार्च थाना परिसर इटवा से डुमरियागंज रोड पर ब्लॉक मुख्यालय तक तथा वहां से वापस मुड़कर इटावा चौराहा होकर बढ़नी रोड पर संपूर्ण कस्बा में भ्रमण करते हुए रूट मार्च का समापन इटवा चौराहे पर किया गया l रूट मार्च के दौरान राष्ट्रभक्ति के गानों तथा झंडा गीत का गायन करते हुए राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए गए l तिरंगा रूट मार्च में रमेश चंद्र पांडे क्षेत्राधिकारी इटवा, बिंदेश्वरी मढ़ी त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक इटवा, छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा, घनश्याम सिंह थाना प्रभारी मिश्रौलिया सहित पुलिस बल के 180 जवान सम्मिलित थे l
