Breaking News

एटीएम से फ्रॉड कर पैसा निकालने वाला गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ मोहन वर्मा
प्रतापगढ़ 10 जुलाई। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद पुलिस ने अभियान चलाकर अपराध / अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 10.07.202.2022 की रात्रि में थाना लालगंज के उ0नि0 विनीत उपाध्याय मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कालाकांकर रोड, देसी शराब के ठेके के पास से 01 व्यक्ति अखिलेश पाल पुत्र नन्हेलाल पाल निवासी पकड़िया थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को विभिन्न बैंको के 37 अदद एटीएम कार्ड, एक चिमटीनुमा डिवाइस (उपकरण), एक ब्रेजा कार (जिस पर गलत नम्बर अंकित है), एक अदद मोबाइल फोन व एटीएम फ्रॉड के 22400 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।
अभियुक्त ने बताया कि हम लोग घूम-घूमकर लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल कर, उनका कोड जानकर फर्जी तरीके से एटीएम से पैसा निकालते हैं। हम लोग ऐसे एटीएम की तलाश करते हैं जहां गार्ड न हो व पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, फिर वहां ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो देखने में सीधे-साधे या ग्रामीण परिवेश के लगते हों, ऐसे लोगों के बगल में खड़े होकर बहाने से उनका एटीएम कार्ड लेकर अपने पास लिए एटीएम कार्ड से बदल लेते हैं व उनका पिन जानकर दूसरे एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। चिमटीनुमा डिवाइस को हम लोग जहां एटीएम से पैसा निकलता है वहीं लगा देते हैं जो बाहर से दिखाई नहीं देता और जब कोई पैसा निकालता है तो पैसा उसमें फंस जाता है, जिसे हम लोग बाद में निकाल लेते हैं। अभियुक्त द्वारा बरामद मोबाइल फोन व ब्रेजा कार के बारे में बताया गया कि यह हम लोगों ने एटीएम फ्रॉड के पैसे से ही खरीदे हैं एवं मेरे पास से जो पैसा बरामद हुआ है वह भी एटीएम फ्रॉड का ही है।

Check Also

मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES