Breaking News

अमेज़न प्राइम वीडियो ने एएमसी नेटवर्क्स के साथ एएमसी+ और एकॉर्न टीवी लॉन्च करने के लिए सहभागिता की

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 जून। भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन केंद्र अमेज़न प्राइम वीडियो और प्रमुख वैश्विक मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी एएमसी नेटवर्क्स ने आज भारत में प्राइम वीडियो चैनल्स पर एएमसी+ और एकॉर्न टीवी लॉन्च करने का ऐलान किया है। एएमसी+ की सदस्यता लेने वाले प्राइम मेंबर एकॉर्न टीवी तक भी पूर्ण पहुंच बना सकेंगे, जो ब्रिटेन और अन्य देशों के विज्ञापनरहित ड्रामा और मिस्ट्रीज दिखाता है। प्राइम मेंबर्स की सहूलियत के लिए प्रीमियर ओरिजिनल प्रोग्रामिंग हिन्दी, तमिल और तेलुगु में सबटाइटलों के साथ उपलब्ध होगी।
आज से प्राइम मेंबर प्राइम वीडियो चैनलों के माध्यम से 349 रुपए में एएमसी+ का एक वर्ष के लिए सब्सक्रिप्शन लॉक करने हेतु सीमित-समय के 50% वाले एक्सक्लूसिव आरंभिक लॉन्च ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ उपभोक्ता एएमसी+ और एकॉर्न टीवी, इन दोनों का कंटेंट primevideo.com पर तथा आईओएस एवं एंड्रॉइड वाले स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, कनेक्टेड एसटीबीज और फायर टीवी स्टिक के प्राइम वीडियो ऐप पर देख सकते हैं। इंट्रोडक्टरी ऑफर के बाद, सब्सक्रिप्शन सालाना 699 रुपये में उपलब्ध होगा। वैकल्पिक रूप से, प्राइम मेंबर केवल एकॉर्न टीवी के लिए 249 रुपए के आरंभिक वार्षिक मूल्य पर एक एड-ऑन सब्सक्रिप्शन भी खरीद सकते हैं। इस आरंभिक ऑफर के बाद जो ग्राहक केवल एकॉर्न टीवी को सब्सक्राइब करना चाहते हैं, वे 499 रुपये का वार्षिक मूल्य चुका कर ऐसा कर सकते हैं।

Check Also

लखनऊवासियों ने दिखाया उत्साह, लगभग एक करोड़ की सेल, शिल्प समागम मेले में अभी दो दिन बाकी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 13 अक्टूबर। शिल्प समागम मेले में दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES