Breaking News

अमिताभ दंपत्ति ने राम गोपाल के ट्वीट पर की मांग की

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 25 जून। अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने फिल्म निर्माता, निर्देशक राम गोपाल वर्मा के ट्वीट को धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक भावनाओं से स्पष्ट खिलवाड़ बताते हुए उस पर एफआईआर की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ सहित अन्य सीनियर अफसरों को भेजी शिकायत के साथ उन्होंने कहा कि श्री वर्मा द्वारा अपने ट्विटर हैंडल @RGVzoomin से 22 जून 2022 को समय 11.35 PM पर ट्वीट किया गया- “If DRAUPADI is the PRESIDENT who are the PANDAVAS ? And more importantly, who are the KAURAVAS?”
इस ट्वीट पर काफी तीखी प्रतिक्रिया आने पर श्री वर्मा ने दो दिन बाद इस पर अपनी कुछ सफाई दी लेकिन इससे स्पष्ट है कि श्री वर्मा भलीभांति भिज्ञ हैं कि उनकी टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक, अनुचित तथा धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली थी। साथ ही इस ट्वीट का देश के राष्ट्रपति पद की प्रमुख प्रत्याशी के नाम से संबंध के कारण इस टिप्पणी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
अमिताभ और नूतन ने कहा कि ये टिप्पणियां राम गोपाल वर्मा जैसे सामाजिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा की गयी हैं, जो इन टिप्पणियों की गंभीरता को और अधिक बढ़ा देता है।

Check Also

जागरूकता और सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचाब : डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी

– आवश्यक हो तो सहायतार्थ 9838503310 पर सम्पर्क करें वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES