Breaking News

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कासगंज में गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थायें परखीं

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
कासगंज 11 जून। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0शर्मा ने राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के साथ मण्डी समिति कासगंज स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला की व्यवस्थायें परखी।इस दौरान मंत्री ने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद भी लिया। उन्होने गौमाताओं की बेहतर सेवा के लिये गौशालाओं को चारा दान करने की जनपदवासियों से अपील की।
इस दौरान मंत्री जी ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से गौशालाओं को दान किये गये चारे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान गौशाला में भूसा, चारा पानी व साफ सफाई की अच्छी व्यवस्थायें मिलीं। गौशाला देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मंत्री जी ने कहा कि गौवंशों को समय से चारा, पानी व उपचार की व्यवस्था रहे। गौवंशों के भरण पोषण में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। इस अवसर पर विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि तथा पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

जगद्गुरु शंकराचार्य ने किया त्रिवेणी संगम में मौन स्नान

– शंकराचार्य ने दोहराया रामा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प वेब वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES