वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 जून। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के नए केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसके दृष्टिगत सतर्कता और सावधानी बरतना जरूरी है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। जीनोम सिक्वेंसिंग की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोविड के ओमीक्रोन वैरिएन्ट का ही संक्रमण है। यह स्थिति घबराने की नहीं है, किन्तु सतर्क और सचेत रहने की है।
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 236 नए मामले सामने आए हैं।
