Breaking News

हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर 30 विभूती काशीरत्न एवं शान- ए- काशी से अलंकृत

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी। हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर विगत दिवस संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के पाणिनि सभागार में “हिंदी पत्रकारिता- दशा एवं दिशा” संगोष्ठी एवं राष्टीय अलंकरण “काशीरत्न एवं शान- ए- काशी” अंलकरण समारोह सोल्लास संपन्न हुआ। यह अलंकार संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय के समाजिक विज्ञान विभाग एवं इंडियन एसोसिएशन (आईइजे) के संयुक्त तत्वाधान में दिया जाता है।
आईइजे अध्यक्ष डॉ कैलाश सिंह विकास ने बताया कि यह सम्मान विगत 27 वर्षों से समाज की श्रेष्ठ समाज सेवकों को दिया जा रहा है जो अपने अपनी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते चले आ रहे है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व निदेशक आकाशवाणी डॉ रवि शंकर, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव रहे। अध्यक्षता आधुनिक विज्ञान विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रोफेसर क्रांति चक्रवर्ती ने किया। अतिथियों का स्वागत आइएजे अध्यक्ष डॉ कैलाश सिंह विकास ने किया। कार्यक्रम का संयोजन मोतीलाल गुप्ता, संचालन डॉ अनुपम गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन सिंह ने किया। संगोष्ठी के प्रथम चरण में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता के लिए कई चुनौतियां हैं। मौजूद परिवेश में हिंदी पत्रकारिता की जिम्मेदारियां भी बढ़ी हैं। लखनऊ से आए पत्रकार अजय कुमार वर्मा ने कहा कि इन्हीं चुनौतियों के बीच विश्व के पटल पर हिंदी पत्रकारिता बहुत तेजी से अपना स्थान बना रही है। हिंदी पत्रकारिता भारत के पटल पर समस्त भाषाओँ में प्रथम स्थान पर है और काफी जनप्रिय है।
संगोष्ठी के द्वितीय चरण में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को “काशीरत्न एवं शान- ए- काशी” अलंकरण से अलंकृत किया गया। काशीरत्न प्राप्त करने वालों में डॉ0 प्रेम शंकर दुबे (विज्ञान), डॉ अर्जुन मिश्रा, अख्तर मलिक (शिक्षा), डॉ अनुभा श्रीवास्तव (आयुर्वेद चिकित्सा), डॉ सुभाष चंद्र (साहित्य), डॉ राजकुमार प्रजापति, डॉ अजय कुमार पांडे (चिकित्सा), अशोक कुमार (हस्त कला संस्कृति संरक्षण), श्याम जी वर्मन(प्रशासनिक व समाजसेवा), अरविंद कुमार विश्वकर्मा, चक्रवर्ती विजय नावड (पत्रकारिता), डॉ सत्या सिंह (प्रशासनिक ,साहित्य), डॉ राजकुमार सिंह (पुस्तकालय), राधेश्याम आनंद (हृदय रोग), विवेक कुमार सिंह (समाजसेवा), डॉ महेश कुमार गुप्ता (बाल रोग), डॉ संध्या गुप्ता (लोकगीत संगीत), एवं शान ए काशी से अलंकृत विशिष्ट जनों में राजेंद्र प्रसाद शुक्ल (विधि), अजय कुमार वर्मा (पत्रकारिता), पवन कुमार वर्मा (बाल साहित्य), डा वैभव जयसवाल (बाल रोग चिकित्सा), निधि द्विवेदी (महिला सशक्तिकरण), रश्मि सिंह (मनोविज्ञान), अनीता सिंह (होटल प्रबंधन), विकास कुमार शुक्ला (पत्रकारिता), डॉ अंजू सोनकर (शिक्षा व समाज सेवा), रामबाबू गुप्ता (नागरिक सुरक्षा), देवब्रत मिश्रा (सितार वादन), अजय कुमार सोनी (सीए), आचार्य शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी (साहित्य सेवा) रहे।
तत्पश्चात डॉ ओम प्रकाश शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “श्री गणपति चरित्र” और आइएजे की “दृष्टि” पत्रिका का लोकार्पण हुआ।
समारोह मे सत्यनारायण व्दिवेदी, आर के अग्रवाल, मुरली मनोहर सिंह, बलराम सेठ , राधा सेठ, तेजस कुमार सिंह, पियुष कांत राय, अनिल नाग, संतोष आग्रहरि, प्रकाश आचार्य, डा नितेश कुमार गुप्ता, राजू वर्मा, कृष्ण नारायण सोनी, अनुज गौतम, श्रवण सेठ, चंदन सेठ, गौरव सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य जन शामिल रहे। विक्रम कुमार और आशीर्वाद सेठ का योगदान सराहनीय रहा।

Check Also

दीपोत्सव 2023 : योगी के नेतृत्व में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित हो बना गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा अयोध्या 11 नवम्बर। दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES